गोरखपुर, सितम्बर 29 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज थानाक्षेत्र के ग्राम सभा भुईधरपुर निवासी 50 वर्षीय कलावती यादव की गुरुवार को गला काटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस तीसरे दिन भी जांच में जुटी रही। फिलहाल किसी नतीजे पर अभी नहीं पहुंची है। हालांकि करीबियों पर पुलिस को शक है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। इस मामले में आधा दर्जन लोगों से अब तक पूछताछ की जा चुकी है। बीते गुरुवार को दवा कराने घर से निकली महिला का शव शुक्रवार की सुबह गांव के सड़क किनारे बाग के झाड़ियों में बरामद हुआ था। मृतका की बहू उतरा यादव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है। हत्या के खुलासे के लिए एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव दो दिन से पीपीगंज थाने पहुंच कर घटना के हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रहे हैं।...