रांची, सितम्बर 23 -- बुंडू, संवाददाता। झारखंड छात्र मोर्चा के पूर्व रांची जिला उपाध्यक्ष राजू कुमार उर्फ राजीव के नेतृत्व में सोमवार को पीपीके कॉलेज बुंडू के प्राचार्य से मुलाकात की गई। इस मुलाकात में पासआउट छात्रों को डिग्री सर्टिफिकेट अथवा प्रोविजनल सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने की मांग की गई। राजू कुमार ने कहा कि जेपीएससी द्वारा झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (जेट) का परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि छह अक्तूबर तक है। लेकिन पीपीके कॉलेज बुंडू से सत्र 2017-20 और 2018-21 के बीए और एमए के पासआउट छात्रों को अब तक न ही डिग्री सर्टिफिकेट दिया गया है और न ही प्रोविजनल सर्टिफिकेट। इससे हजारों छात्र जेट के परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो जाएंगे। प्राचार्य महोदया से छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने का आग्रह किय...