उन्नाव, जुलाई 30 -- उन्नाव। जिला बेसिक शिक्षा विभाग से 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को पेंशन व ग्रेच्युटी के लिए आफिस दर आफिस भटकना पड़ रहा है। अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन लखनऊ कार्यालय से अभी तक लगभग 30 शिक्षकों के पीपीओ (पेंशन पेमेंट आर्डर) नंबर नहीं जारी किए गए हैं। जिस कारण सेवानिवृत्ति शिक्षकों को पेंशन और ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं हो पा रहा है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया के साथ तमाम सेवानिवृत शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पहंुचकर पीपीओ नंबर जारी न होने पर नाराजगी जाहिर की। कहा पूरी जिंदगी विभाग की नौकरी की अब अपने हक के लिए वह भटका रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...