कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज (गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज) में शुक्रवार को बाल दिवस बड़े उत्साह उल्लास एवं भव्यता पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सदस्य नार्दन रेलवे बोर्ड भारत सलाहकार सरकार के सलाहकार डॉ. प्रभु शंकर शुक्ला ने फीता काटकर किया। उसके बाद विद्या की देवी सरस्वती माता की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. शुक्ला ने बताया कि वास्तव में यह 14 नवंबर बच्चों को उत्साह उल्लास एवं नैसर्गिक प्रभाव एवं उनके तरक्की का दिन होता है। इस कार्यक्रम में कुछ महिला शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के स्टाल, निशाने लगाने के स्टाल एवं अन्य प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनीय के भी कई स्टाल लगाए गए। जिसमें चंद्रयान, रोड सुरक्षा, मानव शरीर सुरक्षा, वर्षा के प...