एटा, मई 5 -- जलेसर। नगर के प्रेम पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार ने कहा कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर डिजिटल अरेस्ट एवं अन्य फर्जी अकाउंट से गलत संदेश मिल रहे हैं। उनसे बचने के लिए प्रदेश सरकार ने 1930 नंबर जारी किया है। एएसपी ने कहा कि परिवार या किसी तरीके की गलत हरकत लगे। तब इस नंबर पर कॉल करें। उन्होंने सोशल मीडिया से बचने, नशे से परिवार और समाज को बचाने के लिए छात्रों से आह्वान किया कि वह इसमें आगे बढ़कर कार्य करें। क्षेत्राधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को मिशन शक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। वन स्टाफ केंद्र प्रमुख जागृति चतुर्वेदी ने सरकार से चलाए गए हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों को घरेलू हिंसा से बचाने, ...