गंगापार, मई 19 -- उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में पांचवीं ओपन राज्य स्तरीय 15 से 18 मई तक चले ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रयाग पब्लिक स्कूल लालगोपालगंज के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नौ स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक जीत कर धमाल मचाया। खिलाडियों की इस उपलब्धि से पूरे विद्यालय परिवार में ख़ुशी और उल्लास का माहौल है। विजेताओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में उम्मे हानी, स्वरा, वैष्णवी, श्रेयांश, रिषी, आर्यन, माधवेंद्र, अभिनव रहे वही रजत पदक विजेताओं में वंशिका, साक्षी, हुसैन, कृती यादव रहीं। ऑफिसियल जूनियर और सब-जूनियर कैटेगरी में 48 किलो भारवर्ग में मोहम्मद उबैद ने कांस्य पदक शिव सागर और वैभव मिश्रा ने 41 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता के समापन दिवस पर ...