नई दिल्ली, जून 27 -- किस लघु बचत योजना मौजूदा ब्याज दर (प्रतिशत में) वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 8.2 सुकन्या समृद्धि योजना 8.2 सार्वजनिक भविष्य निधि योजना 7.1 राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र 7.7 किसान विकास पत्र 7.5 डाकघर मासिक आय योजना 7.4 1 साल से 5 साल तक के डाकघर सावधि जमा योजना 6.9 से 7.5 5 साल की डाकघर आवर्ती जमा योजना 6.7 नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सार्वजनिक भविष्य निधि योजना, राष्ट्रीय बचत पत्र जैसी अन्य छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा 30 जून 2025 को होनी हैं। नई दरें वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए प्रभावी होंगी। इस साल अब तक सुकन्या समृद्धि योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित डाकघर योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि पहली जुलाई 2025 से इसमें बदलाव हो सकता है। इस संभावन...