नई दिल्ली, जुलाई 9 -- अगर आवर्ती जमा (आरडी) और लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, डाक विभाग ने डिपॉजिटर के बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके ई-केवाईसी की सुविधा का विस्तार किया है। इसके तहत अब आरडी और पीपीएफ योजनाओं को भी ई-केवाईसी के तहत शामिल कर लिया गया है। इससे पहले, यह डिजिटल सुविधा केवल चुनिंदा बचत योजनाओं- मासिक आय योजना (एमआईएस), सावधि जमा (टीडी), किसान विकास पत्र (केवीपी) और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) के लिए ही उपलब्ध थी।खोल सकते हैं आरडी और पीपीएफ अकाउंट डाक विभाग के 7 जुलाई, 2025 के एक आदेश के अनुसार ई-केवाईसी ऑथेंटिकेशन के जरिए अब आरडी और पीपीएफ अकाउंट खोले जा सकते हैं और जमा भी किया जा सकता है। इसके अलावा आरडी और पीपीएफ लोन अकाउंट खोलकर उनका भुगतान किया जा सकता है। आरडी और पी...