मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल के एमसीएच में पीपीएच बॉक्स से प्रसूताओं की जान बच रही है। अस्पताल की स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा सिंह बताती हैं कि मई 2025 से लेकर अक्टूबर 2025 तक कुल 1848 प्रसव में से 70 मामले पीपीएच के आए हैं। इनमें शत प्रतिशत मामलों में पीपीएच का उचित प्रबंधन पीपीएच बॉक्स से संभव हुआ। सिर्फ फरवरी-मार्च में पीपीएच के एक मामले में एसकेएमसीएच रेफर करना पड़ा था। इससे हम कह सकते हैं कि 99 प्रतिशत से अधिक मामलों का सफलतापूर्वक प्रबंधन अस्पताल के भीतर ही पीपीएच बॉक्स और प्रशिक्षित स्टाफ की मदद से किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...