बिजनौर, मई 17 -- नजीबाबाद। उप- निबंधक कार्यालय पर समस्त दस्तावेज लेखक, अधिवक्ताओं व स्टांप विक्रेताओं ने सरकार द्वारा लागू किये जा रहे पीपीई मॉडल व निबन्धक मित्र व्यवस्था के विरोध में अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। शनिवार को उप- निबंधक कार्यालय पर मौ असलम की अध्यक्षता व जिला सचिव शशिकांत के संचालन में दस्तावेज लेखक संघ ने पीपीई मॉडल व निबन्धक मित्र व्यवस्था का जमकर विरोध व धरना प्रदर्शन किया और अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी। उन्होंने प्रदेश सरकार को प्रेषित ज्ञापन सब रजिस्ट्रार को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि सरकार द्वारा लाई जा रही पीपीई मॉडल व निबंधक मित्र व्यवस्था नीति का विरोध करते है। और अपने हितों की लड़ाई के लिए पीपीई मॉडल व निबंधक मित्र व्यवस्था लागू नहीं होने देंगे। जब तक सरकार पीपीई मॉडल व निबन्धन मित्र की...