बागपत, मई 17 -- शुक्रवार को वकीलों, दस्तावेज लेखकों स्टांप बाइंडर द्वारा तहसील में पांचवें दिन भी धरना दिया गया। सरकार के द्वारा लागू किए जा रहे पीपीई मॉडल के विरोध में नारेबाजी की। वकीलों, दस्तावेज लेखकों ने तहसील में विरोध प्रदर्शन किया। सरकार के द्वारा लागू किए जा रहे पीपीई मॉडल के विरोध में नारेबाजी करते हुए धरना दिया। अनेक अधिवक्ताओं ने धरने पर उपस्थित अधिवक्ताओं दस्तावेज लेखकों को संबोधित किया। बताया कि कैसे पीपीई मॉडल लागू होने से इन सब के परिवार भूखे मरने की कगार पर आ जाएंगे। वकीलों का कहना है कि रजिस्ट्री कार्यालय से सभी लोगों का व्यवसाय जुड़ा हुआ है। पीपीई मॉडल लागू होने से अधिकांश लोग को रोजगार विहीन कर देगा। यदि सरकार ने इसे वापस नहीं लिया तो वह इसका कड़ा विरोध जारी रखेंगे। अध्यक्षता एडवोकेट संतोष जैन व संचालक अरुण मलिक द्वारा क...