बागपत, मई 9 -- गुरुवार को वकीलों, दस्तावेज लेखकों, स्टांप बाइंडर, टाइपिस्टों द्वारा तहसील में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें सरकार की द्वारा लागू किए जा रहे पीपीई मॉडल का कड़ा विरोध करते हुए रजिस्ट्री कार्यालय की तालाबंदी की। तहसील के समस्त अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक, स्टांप बाइंडर, टाइपिस्ट अपने चैंबरों से एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे। और रजिस्ट्री कार्यालय की तालाबंदी की। प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि रजिस्ट्री कार्यालय से सभी लोगों का व्यवसाय जुड़ा हुआ है। पीपीई मॉडल लागू होने से इनके बीच का संपर्क टूट जाएगा और अधिकांश लोग कार्य विहीन हो जाएंगे। कहा कि यदि सरकार ने इसे वापस नहीं लिया तो वह इसका कड़ा विरोध जारी रखेंगे। वकीलों ने एसडीएम मनीष कुमार यादव को को ज्ञापन देकर योजना को वापस किए जाने की भी मांग की। इस दौर...