खगडि़या, मार्च 3 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि प्रखंड में पीपीआर की रोकथाम क़ो लेकर बकरियों के बीच टीकाकरण शुरू किया गया है। यह टीकाकरण आगामी 11 मार्च तक चलाए जाने के लिये समय निर्धारित है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत करीब प्रखंड में 45 हजार बकरियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग द्वारा सभी प्रखंडों में बकरियों में पीपीआर रोग के खिलाफ टीकाकारण अभियान की शुरुआत की गई है। इस पीपीआर टीकाकरण को लेकर टीकाकर्मी प्रत्येक पंचायत के सभी गांवों में जाकर सभी बकरियों का टीकाकरण करेंगे। वहीं टीकों को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेन और आइस बॉक्स की व्यवस्था की गई है। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार एवं मोबाइल पशु चिकित्सक डॉ राहुल कुमार ने बताया कि बकरियों में पीपीआर रोग बेहद खतरनाक माना जाता है। यह एक अत्यधि...