बेगुसराय, जून 17 -- नावकोठी, निज संवाददाता। पीएचसी नावकोठी को पीपीआईयूसीडी कार्यक्रम में जिले में टॉप रैंक मिला है। इस उपलब्धि पर सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी को सम्मानित किया है। बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन ने मंगलवार को बेस्ट परफॉर्मेंस प्रखंड नावकोठी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा बेस्ट परफॉर्मर जीएनएम सुमन रानी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण कार्यक्रम 2024-25 में गर्भनिरोधक के अस्थायी साधन कापर टी लगवाने में नावकोठी पीएचसी की जीएनएम सुमन रानी ने जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मौके पर डीपीएम नसीम रागी, डीआईओ डॉ गोपाल मिश्र आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...