देवरिया, दिसम्बर 2 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी पार्टी ने विजय रावत के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सरयू पर पीपा पुल शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। विकास के नाम पर जनता को ठगा जा रहा हैं। पिछले बार बरहज सरयू नदी पर पीपा का पुल लगाने के लिए जो पैसा मिला उसे विभाग द्वारा लुट लिया गया। नदी पर एक भी दिन पीपा पुल नहीं चला। इस दौरान विकास कुमार, संजय निषाद, आलोक पांडेय, दिनेश यादव, राहुल यादव, अखिलेश कुशवाहा, अमरेंद्र सिंह, राम निषाद, आलोक कुमार, महावीर गुप्ता, सुरेन्द्र यादव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...