बक्सर, नवम्बर 21 -- पेज तीन के लिए ----- कोहराम नैनीजोर गांव स्थित पीपा पुल के पास शुक्रवार की सुबह घटी घटना एनडीआरएफ की टीम को देर शाम तक नहीं मिला किशोरी का शव रघुनाथपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत निवासी हरेराम महतो की 14 वर्षीय पुत्री शुक्रवार को नैनीजोर गांव के पास बन रहे पीपा पुल पर सेल्फी लेने के चक्कर में डूब गई। वह अगले साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी। लेकिन, शायद नियती को कुछ और ही मंजूर था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। देर शाम तक किशोरी का शव नहीं मिला था। एनडीआरएफ की टीम मछुआरों के साथ शव बरामदगी के लिए गंगा की तेज धाराओं में लगातार मशक्कत कर रही थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। जानकारी के अनुसार मृतक किशोरी गुरुवार को पीड़िया का व्रत रखी थी और रस्म के अनुसार पीड़िया को नदी में प्रवाहित करने के लिए वह कुछ युवतियों ...