भभुआ, जनवरी 30 -- चांद से 72 तीर्थयात्रियों का दल प्रयागराज के महाकुंभ में गया था स्नान करने हापसा मोड़ से 25 किमी. की पैदल दूरी तय कर संगम में लगाने पड़ी डुबकी (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। महाकुंभ में स्नान करने गए चांद चांद निवासी रामधारी साह के 40 वर्षीय पुत्र रवीन्द्र साह भी भगदड़ व भीड़ का शिकार होकर घायल हो गया। पूछने पर उसने बताया कि वह 28 जनवरी को मोहित बस से 72 लोगों के साथ संगम में डुबकी लगाने गया था। बस को हापसा मोड़ पर रोक दिया गया। सभी तीर्थयात्रियों से कहा गया कि अगर कोई भटक भी जाए तो लौटकर बस के पास आ जाए। इस भीड़ में किसी को तलाश करना मुश्किल होगा। उसने बताया कि सभी लोग हापसा मोड़ से संगम के लिए निकल गए। उनके साथ गए सभी लोग 29 जनवरी की भोर में 3:00 बजे सभी लोग स्नान कर लिए। जब स्नान कर लौटने लगे तो पीपा पुल पर काफी भीड़ दिखी। इस ...