सीवान, नवम्बर 18 -- गुठनी, एक संवाददाता। सरयू नदी पर हर वर्ष लगने वाला पीपा पुल इस बार तय समय पर नहीं लग पाया है, जिससे दरौली सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को गंभीर असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। यूपी और बिहार को जोड़ने वाला यह पुल आमतौर पर यूपी सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा 5 नवंबर तक पूरी तरह लगा दिया जाता था, लेकिन इस बार स्थिति अलग है। नदी में अधिक जलस्तर और दलदली स्थिति को पुल न लग पाने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, पुल निर्माण की तैयारी विभाग द्वारा एक महीने पहले ही प्रारंभ कर दी गई थी, फिर भी अब तक सरयू नदी में पीपा पुल नहीं लगने से विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों में धीरे-धीरे नाराजगी भी बढ़ रही है। विभाग के एसडीओ मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि पुल का निर्माण लगभग 75 फीसदी पूरा हो चुका है...