सीवान, दिसम्बर 29 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली प्रखंड मुख्यालय के मालपुरवा घाट से यूपी के खरीद तक सरयू नदी पर बने पीपा पुल पर परिचालन शुरू हो गया है। इस परिचालन से जहां आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं सड़क मार्ग की दूरी करीब 80 से 100 किलोमीटर कम हो जाएगी। वहीं स्टीमर और नाव से सवारी कुछ दिनों तक लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। हालांकि पूर्ण निर्माण का काम 2 महीने की देरी से शुरू हुआ। लेकिन नववर्ष के पहले पीपा पुल के शुरू हो जाने से कई तरह की सुविधाओं और त्योहारों का लोगों को लाभ मिल जाएगा। विभाग के एसडीओ मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि पीपा पुल का निर्माण लगभग 75% तक कर दिसंबर में पूरा कर दिया गया था। सरकार द्वारा यातायात बहाल के आदेश के बाद इसे शुरू किया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने भी देरी से नाराजगी जाहिर किया। और इसके निर्माण को जल्द पूरा क...