मिर्जापुर, मई 1 -- अदलहाट। थाना क्षेत्र के रैपुरिया टिकरी पीपा पुल पर लकड़ी का स्लीपर जलाने वाले अज्ञात लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते 28 अप्रैल की शाम क्षेत्र के रैपुरिया टिकरी पीपा पुल पर चौकीदार अजीत कुमार तैनात थे। रात आठ बजे कुछ अज्ञात लोगों ने पीपा पुल पर लगे लकड़ी के स्लीपर को जला दिया। चौकीदार के पहुंचने पर सभी भाग निकले। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...