आरा, नवम्बर 25 -- -उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ता है यह पीपा पुल -दावा : दस दिसंबर से पहले ही शुरू होगा परिचालन बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के महुली गंगा घाट पर यूपी और बिहार को जोड़ने वाले महुली घाट-सिताब दियारा पीपा पुल पर आवागमन एक पखवारे में शुरू होने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने दावा किया है कि पुल पर परिचालन दस दिसंबर से पहले ही शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक अनुमान यही लगाया जा रहा है कि आवागमन 10 दिसंबर तक शुरू हो सकेगा। विभाग के अनुसार इस बार गंगा नदी के जलस्तर में कमी बहुत धीमी गति से हो रही है, जिससे पीपा पुल को पूरी तरह तैयार करने में विलंब हो रहा है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी इस पीपा पुल को नदी में लगाया गया था,...