बलिया, जनवरी 1 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। सिकंदरपुर क्षेत्र के खरीद-दरौली के मध्य सरयू (घाघरा) नदी पर बने पीपा पुल का उद्घाटन गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन रिज़वी ने किया। पीपा पुल के शुरू हो जाने से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। खरीद दरौली घाट से रोजाना सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने बताया कि पक्के पुल के निर्माण के लिए विधानसभा में नियम 301 के तहत मुख्यमंत्री से धन की मांग की है। हमारा प्रयास है कि पक्का पुल शीघ्र बनकर तैयार हो। भाजपा सरकार पर विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान स्वीकृत पक्का पुल भाजपा सरकार के दो कार्यकाल के बाद भी अब तक पूरा नहीं हो सका। कहा कि सपा के शासन में यहां मंडी, खरीद दरौली घाट...