मऊ, जुलाई 17 -- पहसा। मऊ, बलिया और गाजीपुर जिले के लोगों के लिए आवागमन का मार्ग प्रशस्त करने वाले ठैंचा के पीपापुल को सितंबर माह तक के लिए हटा दिया गया है। अब तीनों जनपद के सीमावर्ती गांवों के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस बीच लोग नाव के सहारे जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को विवश होते हैं। रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल स्थित ठैचा ग्राम पंचायत के तमसा नदी पर पीपा पुल पिछले दो साल से कार्य कर रहा है, जिसे बारिश के दिनों में ठेकेदार द्वारा हटा लिया जाता है, जिसकी वजह से तीन जनपदों का एक-दूसरे जिले में आवागमन प्रभावित हो जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी रतनपुरा विकासखंड के कोन्हिया गांव की है, जो नदी के उस पार पड़ता है, पीपापुल हटा दिए जाने से उसे गांव के लोगों को नाव से इन दिनों नदी पार करना पड़ रहा है। वहीं, कासिमाबाद...