बलरामपुर, सितम्बर 21 -- बलरामपुर,संवाददाता। शहर के संतोषी माता मंदिर से लेकर सिटी मांटेसरी स्कूल तक लगभग ढाई किलोमीटर टू-लेन सीसी सड़क निर्माण को मंजूरी मिली है। लगभग दस करोड़ का बजट भी शासन से मंजूर हुआ है। सदर विधायक पलटू राम के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री की पहल से निर्माण को मंजूरी मिली है। विधायक ने बताया जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इससे एक बड़ी आबादी को आवागमन करने में सुविधा मिलेगी। बलरामपुर जिले में विकास कार्यों को रफ्तार देते हुए संतोषी माता मंदिर से परेड ग्राउंड होते हुए पीपल तिराहा से सिटी मांटेसरी स्कूल तक 2.440 किलोमीटर लंबी टू-लेन सीसी सड़क के निर्माण को राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के लिए 9 करोड़ 90 लाख 3 हजार रुपए बजट निर्धारित की गई है। सड़क निर्माण के साथ विद्युतीकरण व अन्य विभागों द्वारा शिफ्टिंग कार्य...