रांची, जुलाई 25 -- खूंटी, प्रतिनिधि। खूंटी शहर के तोरपा रोड स्थित पीपल चौक, जो कि अति व्यस्ततम एवं भीड़भाड़ वाला इलाका है, वहां इन दिनों एक बड़ी दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। नगर पंचायत द्वारा मुख्य सड़क किनारे लगाए गए स्ट्रीट लाइट का बिजली आपूर्ति करने वाला मुख्य केबल तार विभाग की घोर लापरवाही के चलते काफी समय से जमीन के ऊपर निकलकर खुला पड़ा हुआ है। लगातार वाहनों के आवागमन और रगड़ के कारण तार का प्लास्टिक कवर पूरी तरह घिस चुका है, जिससे वह पूरी तरह नंगे अवस्था में आ गया है। हर शाम जब बिजली प्रवाह शुरू होता है, तो यह तार करंट से संचालित हो जाता है। स्कूली बच्चों और राहगीरों के लिए बना जानलेवा: पीपल चौक से छत्रपाल नगर रोड नंबर 2 तक प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आम लोग और छोटे-छोटे स्कूली बच्चे गुजरते हैं। ऐसे में इस नंगे बिजली तार से टकर...