भभुआ, अगस्त 8 -- गत्ता, रस्सी, चम्मच, तेजपत्ता, बांस की डाली, भूसी, चावल से बनाई राखी कला कृति मंच की ओर से आयोजित किया गया था राखी बांधो कार्यक्रम (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के भभुआ-भगवानपुर पथ में स्थित वन विभाग के पास विशला पीपल के पेड़ में इको फ्रेंडली राखी बांध युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कलाकृति मंच के कलाकार अमरीश तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। ऐसा कार्यक्रम लगातार चार सालों से रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व किया जाता है। राखी को अमरीश अपनी टीम के साथ तैयार करते हैं। उन्होंने बताया कि इस राखी की खासियत है कि यह इको फ्रेंडली है, जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान न है। उन्होंने बताया कि रखी तैयार करने में गत्ता, नारियल का रस्सी, लकड़ी का चम्मच, तेज पत्ता पर ॐ नम: शिवाय का उल्लेख, बांस की डाली, भूसी, चावल आ...