गाज़ियाबाद, मई 3 -- मोदीनगर। गांव बिशोखर स्थित पार्क में पीपल के पेड़ के नीचे से मूर्ति हटाने के विरोध में शनिवार को लोगों ने तहसील पर प्रदर्शन किया। इस संबंध मे उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। गांव बिशोखर एक पार्क है। पार्क में काफी पुराना पीपल का पेड़ है। पेड़ के नीचे मूर्ति रखी हुई थी, जिसकी पूजा-अर्चना की जाती थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गन्ने के जूस का ठेला लगाने वाले ने उक्त स्थान पर गंदगी कर रखी है और मूर्ति हटा दी है। इसके विरोध में लोग पैदल मार्च करते हुए तहसील पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसील परिसर में धरना देकर मूर्ति को उक्त स्थान पर स्थापति करने की मांग की। उनका कहना है कि ठेला हटवा दिया जाए। इस संबंध में उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। वहीं, हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी नीरज ने कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं की...