बाराबंकी, जुलाई 4 -- सतरिख। क्षेत्र के मानपुर राह गांव के समीप स्थित सौ वर्षों से अधिक पुराने पीपल के पेड़ की डाल काटे जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि लखाइचा गांव निवासी एक व्यक्ति ने पहले पेड़ की एक बड़ी डाल कटवा दी और अब पूरे पेड़ को काटकर उस भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहता है। ग्रामीणों ने इसे गांव की आस्था और पर्यावरण दोनों पर हमला बताया है। उनका कहना है कि यह पीपल का पेड़ धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से काफी महत्व रखता है। जिसके नीचे वर्षों से ग्रामीण पूजा-पाठ करते आ रहे हैं। नाराज ग्रामीण अरुण कुमार मिश्रा पवन मिश्रा ज्ञानेंद्र शुक्ला ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...