हाथरस, अगस्त 20 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। अलीगढ़ मार्ग स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलार में 45 वर्षीय किसान बबलू सिंह की फिसलने पर पीपल के पेड़ से टकराने से मौत हो गई। बबलू सिंह निवासी गांव विलार देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश में निकले। बाद में शव नाली के पास पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। बबलू सिंह अविवाहित था। घटना के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि बबलू सिंह खेत से लौट रह थे। नाली के समीप अचानक गिर जाने के कारण वह वहां पर मौजूद पीपल के पेड़ से टकरा गये इसके चलते सिर में चोट आने से उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...