भागलपुर, मई 18 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि बुद्धूचक थाना क्षेत्र थाना मोहनपुर गोघट्टा गांव के साहनी टोला से सटे बहियार में शनिवार की सुबह एक 20 वर्षीय युवक का पीपल के पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ मिला। घटनास्थल के पास खेतों में मक्के की फसल लगी है। सूचना पर बुद्धूचक थाना की पुलिस पहुंची और कागजी कार्यवाही की। मृतक के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। मृतक की पहचान मोहनपुर गोघट्टा गांव के साहनी टोला के अरविंद सिंह के पुत्र रामाशीष कुमार के रूप में हुई। वह एक भाई और एक बहन में बड़ा था। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण था। सिपाही और होमगार्ड की नौकरी के लिए तैयारी करता था। मृतक के परिजनों के अनुसार रामाशीष घर से लोटा लेकर सुबह 5:30 बजे शौच के लिए बहियार में निकला था। गांव के बाहर एक फील्ड के बगल में चापानल पर लोटा और चप्पल पड़ा हुआ था। परिजन...