मैनपुरी, जून 19 -- बस स्टैंड पर लोगों से पैसे मांगकर गुजारा कर रहे 42 वर्षीय नशेड़ी दिव्यांग का शव महिला अस्पताल के गेट के निकट पीपल के पेड़ के नीचे पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। नगर में कुछ समय से एक पैर से दिव्यांग 42 वर्षीय सरवर पुत्र स्माइल निवासी ग्राम तिसौली खिरिया, बिछवां को एक वैशाखी के सहारे पैसे मांगते हुए देखा जा रहा था। दिव्यांग शराब पीने का आदी था और जहां जगह मिलती थी वही लेटकर सो जाता था। गुरुवार की सुबह घिरोर मार्ग पर महिला अस्पताल के गेट के निकट पीपल के पेड़ के नीचे उसका शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक दिव्यांग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए श...