बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने खेल दिवस पर दी श्रद्धांजलि फोटो : हॉकी मधुरेन्द्र-पीपल के पत्ते पर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर के साथ सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र। राजगीर, निज संवाददाता। बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने पीपल के पत्ते पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। साथ ही आई लव हॉकी लिखकर एशिया कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है। 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर पूरा देश खेल दिवस मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार मधुरेन्द्र ने पांच घंटे की कठिन मेहनत के बाद मात्र तीन सेंटीमीटर वाले पीपल के पत्ते पर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर बनाकर नीचे आई लव हॉकी, बिहार है तैयार लिखा है। उन्होंने बताया कि हॉकी के जादूगर की जयंती पर एशिया कप का आयोजन करन...