भदोही, सितम्बर 1 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के अंजही मोहाल स्थित बाबा कबूतरनाथ मंदिर के पास सोमवार पीपल पेड़ की एक भारी भरकम डाल गिर गई। उसकी जद में आने से मकान का बारजा और एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही एक महिला घायल। संयोग अच्छा रहा कि घटना के समय सड़क पर कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। बाबा कबूतर नाथ मंदिर पर एक सैकड़ों वर्ष पुराना पीपल का पेड़ जिसकी डालियां काफी घनी और बड़ी थी। इधर कुछ दिनों से बरसात की वजह से जर्जर हालत में थी। सोमवार को बारिश के दौरान अचानक डाल टूट कर मकान के बारजा से होते हुए सड़क पर गिर गई। उसकी जद में आने से राजेश कुरील की स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही टीन शेड में बैठी महिला शकीला घायल। बिजली का तार टूटने से आपूर्ति भी बाधित हो गई। इसके कारण मार्ग पर ...