कटिहार, जून 17 -- कटिहार। सोमवार की शाम रेलवे परिसर में जीआरपी कार्यालय के पास बने पीपल के चबूतरे पर आराम कर रही महिला के सिर पर पेड़ की टहनी गिरने से महिला घायल हो गई। आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। पूर्णिया जिले के जीरोमाइल के समीप बरसौनी गांव वार्ड नंबर छह निवासी मनसा देवी व अपने परिवार के सदस्यों के साथ ट्रेन पकड़ने कटिहार आई थी। दामाद संदीप ऋषि ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था। हमलोग सभी परिवार के सदस्य के साथ दिल्ली में मजदूरी का काम करते हैं। अचानक पेड़ की टहनी गिर जाने से सासु मां गंभीर रूप घायल हो गई। माथे में गंभीर चोट लगी है। कुछ बोल नहीं पा रही है। सदर अस्पताल कटिहार में सीटी स्कैन की व्यवस्था नहीं होने के कारण बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया...