सिद्धार्थ, नवम्बर 16 -- उस्का बाजार। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा लोगों की बात को संज्ञान में लेकर भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्थित पीपल के वृक्ष की जर्जर डाल को काट दिया है। अब यहां आने जाने वाले लोगों में दुर्घटना की आशंका नहीं रहेगी। बैंक के मुख्य द्वार के पास की एक प्राचीन पीपल का वृक्ष था जिसकी एक बहुत मोटी डाल रास्ते की ओर लटकी थी। यह डाल जर्जर भी हो चुकी थी। इससे आने जाने वाले लोगों में दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...