अल्मोड़ा, फरवरी 13 -- चौखुटिया, संवाददाता। नगर पंचायत के चांदीखेत वार्ड में एक स्कूल के पास प्राचीन पीपल के पेड़ को बिना अनुमति काटे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय से डीएम को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि नगर के मध्य स्थित प्राचीन पीपल का पेड़ लोगों की आस्था और पूजा का एकमात्र केंद्र था l पेड़ काटने वाले ने सनातन धर्म के साथ ही लोगों की आस्था पर चोट तो की ही है, साथ ही सौ प्रतिशत ऑक्सीजन देने वाले संगठित प्रजाति के पेड़ को काटकर कानून का उल्लंघन किया है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष जीवन नेगी, नगर अध्यक्ष रघुवर...