रामपुर, अक्टूबर 28 -- पीपली वन रेंजर विहीन होने और वन विभाग की लापरवाही के चलते शीशम, सागौन और खैर जैसे कीमती पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी है। पीपली वन एक्शन कमेटी के संयोजक ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर अवैध कटान पर अंकुश एवं रेंजर की नियुक्ति की मांग की है। तहसील क्षेत्र का पीपली वन हजारों हेक्टेयर मे फैला हुआ है।जिसमे शीशम, सागौन्,ख़ैर आदि के बेशकीमती पेड़ है।जिनपर वन तस्करों की नजर लगी हुई है।वन तस्कर आये दिन दिन रात मे बेशकीमती लकड़ी का कटान कर रहे हैं। रविवार को एक बार फिर वन तस्करों ने पीपली वन के बीट नंबर 11 जंगल मे हमला बोला ओर ख़ैर के बेशकीमती आधा दर्जन से अधिक ख़ैर के वृक्ष काट कर अपने साथ ले गए।सोमवार की सुबह वन कर्मियों को अवैध कटान किये जाने की जानकारी मिली तो इन्होने जंगल मे कांबिंग की।लेकिन तब तक वन तस्कर लकड़ी समेत मौक़े से फ...