रामपुर, अक्टूबर 29 -- पीपली वन क्षेत्र में वन तस्करों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की रात को तो तस्करों ने आर्य नगर चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खड़े लाखों रुपये मूल्य के खैर के पेड़ों को काटकर ले जाने की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दे दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना स्थल के पास ही वन चौकी मौजूद है, जहां वन कर्मी तैनात रहते हैं। बावजूद इसके तस्कर बेशकीमती लकड़ी काटकर ले जाने में सफल रहे। यह घटना वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। वहीं पीपली वन मे वन क्षेत्राधिकारी की तेनाती न होने के चलते भी वन तस्करों द्वार ताबड़तोड़ हमले कर वन सम्पदा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पीपली वन क्षेत्र मे रहने वाले लोगों का कहना है कि वन क्षेत्र में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, मगर विभागीय अधिकारी और कर्मच...