रामपुर, नवम्बर 12 -- रामपुर। पीपली वन रेंज में अवैध कटान, ट्री गार्ड तोड़े जाने, रेंज कार्यालय परिसर से खैर की लकड़ी चोरी सहित कई मामलों में संदिग्ध भूमिका पर स्वार रेंजर मुजाहिद हुसैन को निलंबित कर दिया गया है। रेंजर के निलंबन की पुष्टि करते हुए एसडीओ ओम प्रकाश राम ने बताया कि टांडा क्षेत्र में यूकेलिप्टिस के लगभग दो दर्जन पेड़ काटे गए थे। वहीं, दढियाल क्षेत्र में वन विभाग के ट्री गार्ड फाड़कर पौधे नष्ट कर दिए गए। इन सबके बावजूद पीपली वन क्षेत्र में अवैध कटान का सिलसिला जारी था। सितंबर में सालारपुर रेंज कार्यालय परिसर में तस्कर खैर की लकड़ी चोरी कर ले गए थे, जिसके दौरान फायरिंग की घटना भी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...