रामपुर, सितम्बर 13 -- पीपली वन में गुरुवार रात को भी वन तस्करों ने एक बार फिर जंगल में घुसने का प्रयास किया। वन तस्करों के आने की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम जंगल में पहुंची और कांबिंग शुरू कर दी। हालाकिं, टीम के आने से पहले ही वन तस्कर फरार हो गए। तहसील के मिलक खानम क्षेत्र मे स्थित पीपली वन लगभग हजारों हेक्टेयर भूमि मे फैला हुआ है। जिसमे खैर,शीशम, सागौन की बेशकीमती लकड़ी मौजूद है। वन तस्करो एवं लकड़ी माफियाओं की नजर लगातार पीपली वन पर बनी रहती है। वह दिन रात वन से बेशकीमती लकड़ी का कटान करते रहते है।वन विभाग का सामना जब इन वन तस्करों और लकड़ी माफियाओं से होता है तो यह वन विभाग पर फायरिंग शुरु कर देते है। अब तो वन तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वह लगातार सलारपुर वन रेंज चौकी कार्यालय पर भी हमला करने से बाज नही आ रहे है। ...