रामपुर, नवम्बर 25 -- पीपली वन क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों का अवैध कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन माफिया लगातार विभाग को चुनौती देते हुए कीमती लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं। तस्करों ने अपनी गतिविधियों को आसान बनाने के लिए पीपली वन के कक्ष संख्या चार और पांच के बीच बहने वाली नदी पर लकड़ी का एक अस्थायी पुल भी तैयार कर लिया था, जिसे तस्करी के रास्ते के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। वन क्षेत्राधिकारी ने कार्यभार संभालने के बाद तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए नदी पर बने लकड़ी के अवैध पुल को रविवार देर शाम को ध्वस्त करा दिया। पीपली वन समेत क्षेत्र में अंधाधुंध प्रतिबंधित पेड़ों का कटान वन तस्करों द्वारा जमकर किया जा रहा है। क्षेत्र में हो रहे अवैध कटान की सूचना पर शासन ने पिछले दिनों एक रेंजर, एक दरोगा एवं एक वन रक्षक को निलंबित कर दिया था।...