रामपुर, फरवरी 22 -- मिलकखानम थाना क्षेत्र के पीपली वन में लकड़ी तस्करों एवं बन कर्मियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। इस दौरान रुक-रुक कर आधा घंटे तक हुई फायरिंग से पूरे बन क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। करीब एक दर्जन से अधिक खैर की लकड़ी के गोटे छोड़कर तस्कर मौके से फरार हो गए। थाना क्षेत्र में हजारों हेक्टेयर में फैला पीपली वन में लगातार वन तस्कर कटान करते रहते हैं। पीपली वन में एक वर्ष में लगभग दर्जनों बार कटान हो चुका है। अगस्त माह में वन तस्करों ने खैर की लकड़ी का कटान कर ले जा रहे थे। वन कर्मी रुपचंद्र, श्यामलाल और आले हसन द्वारा रोकने का प्रयास किया गया था तो वन तस्करों ने फायरिंग कर दी थी। तस्करों की फायरिंग से दो वन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गुरुवार की रात पीपली वन स्थित बीट प्रभारी कुंदनपुर भंडारी के हल्के से वन तस्करों ने खैर क...