रामपुर, नवम्बर 1 -- मिलकखानम क्षेत्र के पीपली वन में अवैध कटान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार देर रात आर्यनगर वन चौकी पर तैनात वन कर्मियों ने फायरिंग कर तीन तस्करों की बाइकों को कब्जे में लिया है, जबकि मौके से खैर के पहाड़गंज से आठ गोटे बरामद किए गए हैं। घटना के बाद तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।पीपली वन में लंबे समय से खैर के पेड़ों की अवैध कटाई जारी है। वन विभाग की सख्ती और लगातार की जा रही कार्रवाई के बावजूद तस्कर बेखौफ होकर रात के अंधेरे में वन संपदा की लूट मचाए हुए हैं। गुरुवार की रात गश्त के दौरान आर्यनगर चौकी के वन कर्मियों ने जब तस्करों को खैर की लकड़ी लेकर जा रहे तो उन्हे रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने भागने की कोशिश की। इस पर वन कर्मियों ने फायरिंग कर तस्करों को खदेड़ दिया और तीन बाइकों को पकड़ ल...