रामपुर, दिसम्बर 31 -- पिपली वन से 4 किलोमीटर की दूरी पर वन विभाग की टीम नें खेर की लकड़ी से भरी पिकअप पकड़ी है। वन कर्मचारियों का कहना है पकड़ी गई लकड़ी उत्तराखंड से लाई जा रही थी। जिसे उत्तराखंड वन विभाग के हवाले कर दिया गया है। उधर थाना पुलिस ने भी पांच कुंतल बाइक से ला जा रही अवैध लकड़ी पकड़ी है। थाना मिलकखानम क्षेत्र के सैकड़ो एकड़ में पीपली वन फैला हुआ है। लगातार हो रहे अवैध कटान को लेकर पिपली वन बदनाम हो चुका है। आए दिन वन तस्कर खेर की लकड़ी का अवैध कटान करते रहते हैं। वन क्षेत्र में खैर की अवैध कटान और तस्करी की घटनाएं आम हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि तस्कर बेखौफ होकर जंगल से खैर निकाल रहे हैं। वन क्षेत्र में आए दिन फायरिंग होने की घटनाएं भी होती रहती हैं। वन विभाग की टीम ने मंगलवार को पिपली वंश है 4 किलोमीटर की दूरी पर ख...