रामपुर, नवम्बर 19 -- पीपली वन समेत आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंधित पेड़ों के अवैध कटान को लेकर लगातार आ रही शिकायतों और गंभीर अनियमितताओं के खुलासे के बाद शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन रेंजर मुजाहिद हुसैन को निलंबित कर दिया था। निलंबन के साथ ही उन्हें मुरादाबाद कार्यालय से अटैच कर दिया गया था। विभाग ने पीपली वन की कमान सुरेश चंद्र जोशी को सौंप दी है। नए रेंजर ने कार्यभार संभालते ही क्षेत्र की समीक्षा की और अवैध कटान पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश जारी किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...