अमरोहा, फरवरी 7 -- हर घर जल योजना के तहत ब्लाक क्षेत्र के गांव पीपली घोसी में बिछाई पाइपलाइन की वजह से ग्रामीण आए दिन हादसे के शिकार हो रहे हैं। कई पशु भी पाइपलाइन के गड्ढे में फंसकर घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, पाइपलाइन बिछाने के बाद ठेकेदार ने गड्ढों को ठीक से नहीं भरवाया है। इसके चलते घरों का पानी गड्ढों में जमा होने से सड़क जगह-जगह से धंस गई है। पानी भरने से गड्ढों का आकार बढ़ने के बाद सड़क ग्रामीणों और मवेशियों के लिए हादसों का अड्डा बन गई है। बारिश के बाद सड़क पर ग्रामीणों का चलना तक दूभर हो जाता है। ग्रामीण लंबे समय से सड़क को ठीक कराने की जिम्मेदार अफसरों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। सड़क की जल्द मरम्मत न कराने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...