रामपुर, अगस्त 31 -- बिलासपुर। भाकियू महात्मा टिकैत ने पीपली और डंडियां वन क्षेत्र से अवैध कटान रोके जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई को ज्ञापन भी सौंपा। जिला महासचिव हरिशंकर यादव के नेतृत्व में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित हुए। इसके बाद उन्होंने वन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और डंडियां तथा पीपली के वन से अवैध कटान रोके जाने की मांग की। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष ज्ञानपाल सिंह यादव ने कहा कि वन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से दोनों वनों में धड़ल्ले से अवैध कटान किया जा रहा है। खैर से लेकर सागौन और अन्य प्रतिबंधित पेड़ काटकर उनकी अवैध तस्करी की जा रही है। अवैध कटान से वन का क्षेत्र धीरे धीरे घटता जा रहा है और पेड़ो की संख्या बहुत कम हो रही है। जिससे हमारे पर्यावरण को काफी नुकस...