मेरठ, जुलाई 27 -- पीपलीखेड़ा के गोकश गैंग से स्वाट टीम और लोहियानगर पुलिस की शनिवार अलसुबह मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 25 हजार का इनामी गोकश गोली लगने से घायल हो गया। गिरोह के सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे तमंचे और गोकशी के औजार बरामद कर लिए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीपलीखेड़ा निवासी दर्जनभर आरोपियों ने गोकशी करने के लिए गैंग बनाया हुआ है। आवारा गोवंश को पकड़कर यह गिरोह गोकशी करता है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लोहियानगर थानाक्षेत्र के पीपलीखेड़ा गांव में कुछ आरोपी गोकशी करते हैं। इनमें से कुछ आरोपी पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल हैं और इरफान पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। इरफान के पीछे स्वाट टीम को लगाया गया था। पुलिस को इरफान और उसके साथियों की लोकेशन पीपलीखेड़ा कट के पास होने की जानकारी मिली। शनिवार अ...