बरेली, जुलाई 18 -- बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा थाना भोजीपुरा के गांव पीपलसाना में 9 दुकान और एक निर्माणाधीन व्यावसायिक हॉल पर सीलिंग की कार्रवाई की है। भवन का निर्माण बिना नक्शा पास किए कराया जा रहा था। भवन स्वामी को नोटिस भी जारी किया गया है। बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार को पीपलसाना में 300 वर्गमीटर में 9 दुकान, एक हॉल का व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा था। उपरोक्त स्थल पर बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के अनधिकृत निर्माण कराये जाने पर उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...