मुरादाबाद, जुलाई 4 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपलसाना में छापेमारी कर भैंस का कटान कर रहे युवक को हिरासत कर लिया। उसके छह साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस ने मौके से 180 किग्रा भैंस का मांस एवं मांस काटने में प्रयुक्त उपकरण बरामद कर सात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । शुक्रवार को उप निरीक्षक अनिल कुमार गोस्वामी ने मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ गांव पीपलसाना में ईदगाह के निकट शकील मुल्ला के मकान के निकट खाली पड़ी जमीन में भैंस का कटान कर रहे जमील पुत्र खैराती को मौके से हिरासत में ले लिया। उसके साथी तौसीम पुत्र सगीर,फिरोज पुत्र शफीक, शहनवाज पुत्र महबूब,इबरा वसीम पुत्र जमील, कमरूद्दीन पुत्र सहाबुद्दीन एवं अजीम उर्फ मंत्री पुत्र शरीफ पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके से भैंस की खाल,180किग्रा ...